Instagram: How To Know who Unfollowed and doesn't follow back You On Instagram
Hellllooo.. friends🙋
![]() |
SOCIAL MEDIA |
Technology के इस ज़माने में सब लोग social media Use करते हे..like whatsapp,Facebook,Instagram,Twitter etc.
So,आज हम बात करते हे Instagram Related...that "How To know Who Unfollowed You on Instagram"....Let's Start..🙌
Instagram:-
आप सब लोग Instagram use करते होंगे ,आप लोग के कितने सारे followers😄भी होंगे.. आप भी किसी को following 😄करते होंगे.Suppose आप के followers हे 500 अब आप को ये पता करना हे की ये 500 followers में से किसने आपको unfollow किया😖???
Or कोन हे जो आपको follow नहीं करते😐 ?? Or कोन हे जिसको आप follow नहीं करते😈??? तो ये सब कैसे पता चलेगा??? 🙉
क्यूंकि Instagram में तो ऐसा कोई feature नहीं हे जिससे ये पता चल सके की किसने हमें unfollow किया😲 या कोन हमें follow नहीं करता या किसको हम follow नहीं कर रहे हे!!!😞
Manually पता करना हो तो फिर हमें हमारे 500 followers के नाम याद रखने होंगे तभी हम जान पाएंगे की कोन follow कर रहा हे कोन नहीं कर रहा या किसको हम follow नहीं कर रहे हे..but situation😞 ये हे की इतने सारे नाम याद कोन रखेगा?? और ऐसा तो हे नहीं की सब के 500 ही followers हो..किसीके इससे जयादा भी हो सकते हे like 1000, 2030,10K, etc. तो इतनी लम्बी list में से कैसे पता चलेगा🙅??
Sooo.. आज में बताउंगी कैसे
आप जान सकते हे की किसने आपको unfollow किया इतना ही नहीं कोन
आपको follow नहीं कर रहा वो भी पता चल जायेगा और किसको आप follow नहीं करते वो भी पता चल जायेगा.🙌
How To Know Who Unfollowed You On Instagram???
इसके लिए आप को play store में जाके 1 app install करना होगा..जिसका नाम हे
"Followers
Assistant".
अब Step by Step कैसे करना हे वो जान लीजिये:-
Step-2
- अब search bar पे जाके search कीजिय "followers assistant app ”
Step-3
- अब Followers Assistant app पे click कीजिये Or उसे Install कीजिये.
![]() |
Followers Assistant |
Step-4
- Followers Assistant app Open करने के बाद Privacy Policy का Page Open होगा,उसमे "I agree with this terms" पे Check box में Right click कर दीजिये.
- उसके बाद 2 or check box हे उसपे भी Right click कर दीजिये.
- 1.Location के लिये हे.
- २. Divice identify के लिये हे. फिर Continue पे click कर दीजिये.
Step-5
- अब आपके पास Log In का Interface आएगा,उसमे आप Instagram पे जो आपका Username Or Password हे वो दाल दीजिये.
- उसके बाद Log In पे click कर दीजिये.
Step-6
- अब आप के पास आपकी Instagram की Profile Open जाएगी.
- जिसमे Followers Or Following ,V7.0 ,Hour,Day,Stopped,Auto-Follow,Auto-Links होंगे.
- Or center में लिखा होगा "Who stopped follow: ".
- अगर आपको किसीने Unfollow नहीं किया हे तो "Who stopped follow: 0" ऐसे दिखायेगा.
- आपको किसी ने Unfollow किया हे तो "Who stopped follow: 1" ऐसे दिखायेगा. i.e. आपको number दिखाएंगे की कितने लोगो ने आपको Unfollow किया हे 1,2,50,100 कितने भी हो Or उन लोगो के name की list भी दिखाएंगे Date के साथ or आप भी उस को Unfollow करना चाहते हो तो साथ में ही Stop Follow का Button दिया जाता हे ....बढ़िया हे ना 🙌
Step-7
Who doesn't follow back on Instagram?
Who doesn't follow back on Instagram?
- कभी कभी ऐसा होता हे की हम किसी को Follow कर रहे होते हे लेकिन वो लोग हमें Follow नहीं कर रहे होते हे including celebrities also!!!🙉अब हम जानेगे की कोन लोग हमें Follow नहीं कर रहे हे..😒
- Who stopped follow के Right side में जो ऐरो(>) दिया गया हे उस पे click कीजिये ya simple right side पे swipe कीजिये,आपको कोन Follow नहीं कर रहे हे उसकी List आ जायेगी Who doesn't follow में.😊
Step-8
Important Note: जब आप इस app को Install करोगे उसके बाद जो आपको Unfollowe करेगा उसका पता चलेगा ओर आपको कोन Follow back नहीं कर रहा हे उसका पता चलेगा ।पहले किन लोगो ने आप को नहीं किया था वो पता नहीं चलेगा।ये एक free version app हे। आप इसका Premium Version Buy करोगे तो अच्छा रहेगा जिसमे बहोत सारी ओर Functionality मिलेगी
0 Comments